काश तुम्हें ऐसा प्यार हो
की तुम्हारे हर दिनकी शुरुआत उसके Good morning मेसेज से और अंत उसके Good night वाले से हो।
जिस दिन Good night ना आये, तुम्हें नींद आना मुश्किल हो
सुबह मायूस उठके तुम एक दुखी सा शेर लिखो
और फिरसे उसे Good morning भेज के एक नयी शुरुआत करो
काश तुम्हें ऐसा प्यार हो
की हर रोज़ तुम उसके लिये अच्छे कपड़े पहन के सजो
और फिर दिन भर उसके video call की राह देखो
जब शाम तक कॉल न आये, तुम उसे selfie भेजके कपड़े बदल लो
और अगले दिन एक नये ड्रेस के साथ एक नयी शुरुआत करो
काश तुम्हें ऐसा प्यार हो
की तुम्हारे बुरे वक्त में पहला मेसेज तुम उसे भेजो
और फिर उसके प्यार भरे कॉल की राह में खो जाओ
जब कॉल ना आये, तुम उसे पत्र लिखकर अपनी मुसीबत बताओ
उस तक अपनी बात पोहोची सोचके तुम मुस्कुरा लो और अगली बार फिरसे मुसीबत में उसे ही मेसेज करो
काश तुम्हें ऐसा प्यार हो
की उससे मिलने की तारीख़ मिलते ही तुम्हारा दिल लहरा उठे
पर वो तुम्हें कहे के उसके पास मिलने के लिये एक ही घंटा है और तुम दुखी हो जाओ
उस एक घंटे के लिये तुम बड़ा रास्ता काट के उसे मिलो और उसकी मुस्कुराहट देखके बोहोत खुश हो लो
फिर तुम उसे मिलने के अगले मौक़े की राह तराशने में लग जाओ
काश तुम्हें ऐसा प्यार हो।
काश तुम्हें मेरे जैसा प्यार हो।
– अमित.